23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दबंगों ने शराब पार्टी में चलायीं अंधाधुंध गोलियां, हथियार सहित दो गिरफ्तार

रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया. यह पूरी वारदात मधुबन कॉलोनी में हुई, जहां परसा, पुनपुन और मसौढ़ी के दबंग व अपराधी प्रवृत्ति के लोग एक विवादित जमीन के सौदे के बाद जश्न मनाने के लिए जुटे थे. पार्टी में शराब का दौर चल रहा था, तभी नशे में चूर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं. गोलियों की आवाज से इलाका थर्रा उठा और लोग घरों में दुबक गए. घटना की सूचना मिलते ही रामकृष्ण नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही ज्यादातर आरोपी भाग खड़े हुए. हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए परसा बाजार थाना पुलिस को भी बुलाया गया. मौके पर डीएसपी सदर-2 रंजन कुमार पहुंचे और फायरिंग में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रामकृष्ण नगर निवासी मुन्ना कुमार और खपड़ैलचक निवासी कमलेश कुमार को दबोच लिया. इनके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है. आधा दर्जन खोखे और शराब की कई बोतलें जब्त पुलिस ने घटना स्थल से आधा दर्जन खोखे और शराब की कई बोतलें जब्त की हैं. इस मामले में 6 लोगों को नामजद करते हुए 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नामजद आरोपितों में मसौढ़ी का कुख्यात चिनिया भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार, यह जमीन सौदा मसौढ़ी के कुख्यात अपराधी चिनिया के गुर्गों के जरिये कराया गया था. चिनिया हत्या के मामले में फरार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले विवादित जमीन खरीदते हैं, फिर दबंगई के बल पर कब्जा जमाते हैं. डीएसपी सदर-2 रंजन कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजधानी में जमीन कब्जा माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel