पटना. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार पांच मई को बिहार राज्य सहकारी बैंक में गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना सहित पेमेंट गेटवे का शुभारंभ करेंगे. गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना के अंतर्गत बिहार राज्य सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को उनकी स्वर्ण आभूषणों के मूल्यांकन के आधार पर 20,000 से 5,00,000 रुपये तक का ऋण देगी. ऋण की अवधि एक माह से अधिकतम 12 माह होगी. ऋण की राशि स्वर्ण के मूल्यांकन के आधार पर तय की जायेगी. साथ ही गिरवी रखे आभूषणों के लिए समुचित बीमा व्यवस्था की गयी है. ऋण का ब्याज़ दर 9.5% से 10% होगा . समय पर ऋण चुकता करने पर ऋण अवधि विस्तारित की जा सकेगी. इसके साथ ही बैंक अब अपने पेमेंट गेटवे को अन्य संस्थाओं एवं विभागीय योजनाओं के वित्तीय प्रयोग के लिए भी उपलब्ध करा पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

