13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के हरिमंदिर साहिब में पंजाब के डॉक्टर ने भेंट किया सोने का पीढ़ा, 5 करोड़ से अधिक का दिया दान

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पंजाब के एक डॉक्टर ने महाराज को सोने का पीढ़ा साहिब, चंवर साहिब, केज बॉक्स भेंट की.भेंट की गयी इन वस्तुओं की कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक है.

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सोमवार को पंजाब के करतारपुर निवासी चिकित्सक डॉ गुरविंदर सिंह सामरा ने महाराज को सोने का पीढ़ा साहिब, चंवर साहिब, केज बॉक्स भेंट की.

पांच करोड़ रुपये से अधिक की वस्तु भेंट की गयी

भेंट की गयी इन वस्तुओं की कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक है. चिकित्सक डॉ गुरविंदर सिंह ने शाम में सजे दीवान में यह सामग्री तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन को सौंपी. डॉ सामरा ने कहा कि गुरु महाराज की सेवा में उन्होंने यह भेंट की है.

पंच प्यारों को दी जायेगी चांदी की तलवार

लगभग पांच किलो सोने से तैयार पीढ़ा साहिब में दोनों तरफ तीन किलो चांदी का बाजू लगा है. इस पर श्री गुरु गंथ साहिब को विराजमान किया जायेगा. इसी प्रकार से गुरु महाराज की सेवा के लिए सोने का चंवर दिया गया है, जबकि गुरु महाराज के बचपन की धरोहर को रखने के लिए केज बॉक्स दिया गया है. इसके अलावा सोने के तार की रूमाला भी सौंपा गया है. वहीं, तख्त साहिब के पंच प्यारों को चांदी की तलवार भेंट की जायेगी. टावर एसी भी दरबार साहिब में लगायी जा रही है.

Also Read: बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से बड़े लोगों को करते रहे कॉल! जिसके नाम खरीदी सिम कार्ड वो रह गये दंग
पेशे से सर्जन हैं डॉ गुरविंदर सिंह सामरा

पांच करोड़ की कीमत की सामग्री दान करने वाले डॉ गुरविंदर सिंह सामरा पेशे से सर्जन हैं. पंजाब के करतारपुर में नर्सिंग होम चलाते हैं. जानकारों ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार वह गुरुद्वारों में लगभग हर वर्ष अपनी आमदनी का 50% हिस्सा दान कर देते हैं. उन्होंने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में दान करने के अलावा महाराष्ट्र के हुजुर साहिब गुरुद्वारा में भी बेशकीमती वस्तुएं दान की हैं. जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने बताया कि उनके द्वारा दान की गयी सामग्री सेवा में उपयोग होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें