32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Gas Cylinder Price:1000 रुपये के करीब पहुंचा रसोई गैस सिलेंडर, जानिये पटना में LPG सिलेंडर की नई कीमत

सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस सिलिंडर की कीमत को फिर बढ़ाया है. बुधवार से पटना में भी नयी दरें लागू हो गयी है. वहीं पैट्रोल और डीजल की कीमतें भी ऐतिहासिक उंचाई पर है.

सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस सिलिंडर 15 रुपये महंगा कर दिया है, जबकि काॅमर्शियल सिलिंडर के दाम तीन रुपये घटा दिये हैं. नयी दरें बुधवार से प्रभावी हाे गयी हैं.

पटना में अब 14.2 किलो के एलपीजी सिलिंडर की कीमत 998 रुपये हो गयी है, जो पहले 983 रुपये थी. इससे पहले 18 अगस्त को रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इधर, काॅमर्शियल गैस सिलिंडर (19 किलो) की कीमत अब घटकर 1942.50 रुपये हो गयी है. पहले इसकी कीमत 1945 रुपये प्रति सिलिंडर थी.

उधर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को 11 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गयी. इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. बुधवार को पटना में पेट्रोल के दाम 105.92 रुपये और डीजल के दाम 97.88 रुपये प्रति लीटर रही. 26 सितंबर से लेकर छह अक्तूबर के बीच पेट्रोल के दाम 2.13 रुपये और डीजल के दाम 2.78 रुपये बढ़ चुके हैं.

Also Read: Bihar News: बेटे के लुटेरा बनने का सदमा नहीं झेल सकीं मां-बहन, फांसी लगाकर की आत्महत्या

10 महीने में सिलेंडर के 195 रुपये बढ़े दाम

अक्तूबर- 998

सितंबर -983

अगस्त -958

जुलाई -933

जून -907.50

मई -907.50

अप्रैल -907.50

मार्च -917.50

फरवरी -867.50

जनवरी- 792.50

Posted By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें