13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में गंगा के जल स्तर में कमी, पर अब भी लाल निशान से ऊपर

दीघाघाट, गांधीघाट व हथिदह में लगातार दूसर दिन गंगा नदी के जल स्तर में कमी आयी है, लेकिन अब भी गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

संवाददाता,पटना : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार कमी हो रही है. जल्द ही स्थिति सामान्य होने की आशा है. रविवार को दीघा घाट पर गंगा नदी का जल स्तर 24 सेंटीमीटर कम हुआ. वहीं, गांधी घाट पर 14 सेंटीमीटर कमी आयी. शनिवार को गंगा नदी के जल स्तर में पांच सेंटीमीटर की कमी आयी थी. रविवार को दीघा घाट पर जल स्तर 51.47 मीटर, गांधी घाट में 50.07 मीटर व हथिदह में 43.41 मीटर रहा. हालांकि, अब भी गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. इसलिए फिलहाल दियारा क्षेत्र, शहर में बिंद टोली सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी फैला हुआ है. बिंद टोली के लोग गंगापथ पर शरण लिये हुए हैं. दियारे के लोग जनार्दन घाट के पास मवेशियों के साथ रह रहे हैं.

3500 सूखा राशन पैकेट का वितरण हुआ :

पटना जिले में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच 3500 सूखा राशन पैकेट बांटे गये हैं. 12 सामुदायिक रसोई शिविर में लगभग 10 हजार लोगों को सुबह व शाम में खाना खिलाया जा रहा है. प्र108 नावों की व्यवस्था की गयी है.

स्लूइस गेट किये गये बंद :

जिले में गंगा व उसकी सहायक नदियों में जल स्तर बढ़ने से स्लूइस गेट बंद कर दिया गया है, ताकि शहर में पानी का प्रवेश नहीं हो. स्लूइस गेट बंद होने से शहरों के नालाें का पानी निकालने का काम पंपसेटों द्वारा किया जा रहा है. सूत्र ने बताया कि दीघा लॉक को बंद कर दिया गया है. कुर्जी के पास गंगा टावर के पास पंप सेट से नालों के पानी की निकासी की जा रही है. जानकारों के अनुसार नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे आने पर ही स्लूइस गेट खोला जायेगा. सूत्र ने बताया कि बादशाही नाले के पानी की निकासी खानपुर व बरमुत्ता स्लूइस गेट से की जाती है. खानपुर से गंगा व बरमुत्ता से पुनपुन नदी में नाले का पानी स्लूइस गेट से निकाला जाता है.

अथमलगोला में सामुदायिक रसोई के संचालन में बाधा डालने पर केस :

अथमलगोला प्रखंड में बाढ़पीड़ितों के लिए प्रशासन की ओर से उच्च माध्यमिक विद्यालय, सबनीमा में सामुदायिक रसोई संचालन हो रहा है. इसमें बाधा डालने व लोगों की भीड़ इकट्ठा कर नारेबाजी कर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में सीओ ने अथमल गोला थाने में पुरुषोत्तम कुमार सिंह व उनके साथियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की दोपहर में पुरुषोत्तम कुमार सिंह व संतोष कुमार द्वारा सामुदायिक रसोई में घुस कर वीडियो बनाते हुए हंगामा किया. रसोई के दरवाजे पर लोगों को इकट्ठा कर नारेबाजी करने से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई. साथ ही सीओ को धमकी भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel