प्रतिनिधि, पटना सिटी
गंगा की उफान व जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण घाट के समीप रहने वालों के घरों में पानी आने लगा है. यह स्थिति नुरुउद्दीनगंज घाट,बुंदेल टोली घाट,कच्ची घाट समेत अन्य जगहों की है. हीरानंद घाट, कंगन घाट, मीतन घाट, किला रोड घाट, दमराही घाट व पीरदमरिया घाट के आसपास में सड़कों पर पानी बह रहा है. एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि गंगा के जलस्तर पर हो रही वृद्धि पर हर स्तर से निगरानी करायी जा रही है. महावीर घाट, भद्र घाट,पीरदरमरिया घाट, बुंदेल टोली घाट समेत अन्य घाटों की सड़कों पर पानी आने की स्थिति में बैरेकेडिंग करा वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया है. कंगन घाट से पीरदमरिया घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी सड़क पर गंगा का पानी आ गया है.गंगा के रौद्र रूप धारण करने से राघोपुर प्रखंड में पड़ने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुकुमारपुर में मार्ग में ठेहुना भर गंगा का पानी घुस गया है. नतीजतन विद्यालय में पढ़ने वाले 473 नामित बच्चों का पठन- पाठन ठप हो गया है. पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के किला घाट से पूरब श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज से पीछे विद्यालय जाने का मार्ग है. अब गंगा किनारे सड़क निर्माण होने से भी इस मार्ग से आवाजाही होती है. विद्यालय की प्राचार्य रेखा कुमारी बताती है राघोपुर प्रखंड के दर्जनों ऐसे विद्यालय है, जो जलमग्न है. इस वजह से पढ़ाई बाधित है.
दानापुर में गंगा नदी का पानी खतरे के निशान से चार फुट ऊपर बह रहा है. गंगा के विकराल रूप से पहले ही दियारा की सात पंचातयें जलमग्न है. गंगा नदी के पानी रिसाव होकर शहरी व सेना इलाकों में घुसने शुरू हो गया है. सड़क से लेकर खेतों में बाढ़ का पानी तीन से चार फुट बह रहा है. घरों में भी पानी घुसा गया है. शुक्रवार को शाम में देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 170.90 फुट रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

