गणतंत्र दिवस समारोह: सुबह 7 बजे खुलेगा गांधी मैदान, जारी हुई गाइडलाइन


Patna News: 26 जनवरी 2026 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासन ने आम जनता और मीडिया के लिए एंट्री की व्यवस्था तय कर दी है. लोग सुबह 7 बजे से निर्धारित गेटों के मैदान में प्रवेश कर पाएंगे.
Patna News: राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. समारोह को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के मकसद से आम जनता, मीडिया और अतिथियों के लिए अलग-अलग प्रवेश व्यवस्था तय की गई है. प्रशासन ने कहा है कि आम लोगों का एंट्री केवल तय गेटों से ही हो पाएगी.
प्रशासन ने आदेश में क्या बताया
प्रशासन के आदेश के मुताबिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम जनता के लिए गांधी मैदान में प्रवेश गेट संख्या 5, 6 और 7 से कराया जाएगा. जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, गोलघर, मंदिरी, बुद्धा कॉलोनी और इससे जुड़े सड़क से आने वाले दर्शक गेट संख्या 5 और 6 का उपयोग कर सकते हैं.
गेट संख्या 5 गांधी मैदान के उत्तर दिशा में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के सामने है. गेट संख्या 6 उत्तर-पूर्वी कोने पर कारगिल चौक के पास बनाया गया है. इससे लोगों को आसानी से मैदान में प्रवेश मिल सकेगा.
नाला रोड, ठाकुरबारी, बाकरगंज, एक्जीविशन रोड, फ्रेजर रोड, टीएन बनर्जी रोड, छज्जुबाग और आसपास के इलाकों से आने वाले दर्शकों के लिए गेट संख्या 7 तय किया गया है. यह प्रवेश द्वार गांधी मैदान के पूर्व दिशा में उद्योग भवन के सामने है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मीडिया के लिए भी एडवाइजरी जारी
मीडिया के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. पत्रकार का प्रवेश गेट संख्या 9 से होगा, जो गांधी मैदान के दक्षिण दिशा में रिजर्व बैंक के सामने स्थित है. मीडिया कर्मियों को अपने वैलिड पहचान पत्र और पास साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सुरक्षा जांच में किसी तरह की परेशानी न हो.
प्रशासन ने यह भी कहा है कि गांधी मैदान में आम जनता का प्रवेश सुबह 7 बजे से शुरू होगा. लोगों से अपील की गई है कि वे समय से पहले पहुंचें. तय गेटों का ही उपयोग करें और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. किसी भी तरह की प्रतिबंधित वस्तु मैदान में ले जाने से बचें. जिला प्रशासन का कहना है कि लोगों के सहयोग से ही गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: नाम के समाजवादी नेताओं ने डुबोई RJD की लंका, विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा हमला
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए