21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस परेड की गांधी मैदान में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े द्वारा शुक्रवार को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया. इससे पूर्व उन्होंने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया.

लाइफ रिपोर्टर@पटना

प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े द्वारा शुक्रवार को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया. इससे पूर्व उन्होंने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) सुश्री स्वीटी सहरावत, अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि पूरी गरिमा एवं शान के साथ 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा. गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा. ये पहलू है सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति सौजन्यता तथा प्रोटोकॉल. उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी सहित 21 कंपनियां परेड में भाग ले रही हैं. 39 प्लाटून कमांडर और कुल 1083 जवान परेड में शामिल रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel