संवाददाता,पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पार्टी के राज्य कार्यालय में सभी प्रमंडल प्रभारी महासचिवों के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस काम में किसी तरह की ढील नहीं होना चाहिए. इसके लक्ष्य को पाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा.बैठक में बताया गया कि पार्टी नेतृत्व के दिये लक्ष्य की तुलना में 80 प्रतिशत सदस्यों की सूची राज्य कार्यालय में जमा करा दी गयी है. तेजस्वी यादव ने शेष सदस्यों की सूची को भी निर्धारित अवधि के पहले जमा करने के लिए सभी जिलाध्यक्षों को जरूरी निर्देश दिये. राजद ने इस बार सांगठनिक संरचना में परिवर्तन कर बूथ को प्राथमिक इकाई के रूप में मान्यता दी है. बैठक में बताया गया कि सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी की तरफ से जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर प्रखंड चुनाव अधिकारियों की चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब तक 55 सांगठनिक जिलों में से आधे से अधिक जिलों में बैठक हाे चुकी है.तेजस्वी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ रामचंद्र पूर्वे, मंगनी लाल मंडल, चित्तरंजन गगन, बीनू यादव , सुनील कुमार सिंह, शिवचंद्र राम, रणविजय साहू, मो कामरान, शक्ति सिंह यादव आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है