12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

500 रुपये के लिए चाकू मार कर दोस्त की हत्या, आरोपित धराया

खलीलपुरा इलाके में धनरूआ निवासी 30 वर्षीय युवक मोहम्मद शाहनवाज की 500 रुपये के विवाद में चाकू घोंप हत्या कर दी गयी.

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ खलीलपुरा इलाके में धनरूआ निवासी 30 वर्षीय युवक मोहम्मद शाहनवाज की 500 रुपये के विवाद में चाकू घोंप हत्या कर दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी मोहम्मद शाहबाज आलम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या में प्रयुक्त चाकू की तलाश जारी है. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक मोहम्मद शाहनवाज और अभियुक्त दोनों ही स्मैक के आदी थे. मोबाइल के बकाया 500 रुपये को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. मोहम्मद शाहनवाज खलीलपुरा में अपने ससुराल में रह रहा था. शाहनवाज ने शाहबाज से मोबाइल खरीदा था जिसका 500 रुपये बकाया था. शुक्रवार को उसके दोस्तों ने साजिश के तहत उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया. रास्ते मेंं मोबाइल के बकाया रुपये को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान शाहबाज आलम ने शाहनवाज के पेट में चाकू घोंप दिया. घटना के समय उसके कई दोस्त मौके पर मौजूद थे, लेकिन सभी उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गए. गमछे से जख्म बांधकर घर की ओर दौड़ता रहा, अस्पताल पहुंचने में टूट गयी सांसें घायल शाहनवाज ने जिंदगी बचाने की उम्मीद में गमछे से अपने पेट के जख्म को बांधा और घर की ओर दौड़ा. रास्ते में उसकी ताकत जवाब देने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पहचान कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन चाकू के वार से पेट में गंभीर जख्म होने के कारण कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया. घटना की खबर घर पर पहुंची, परिवार में मातम छा गया. पत्नी, माता-पिता और अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटना के समय साथ रहे दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ. कॉल डिटेल, स्थानीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त मोहम्मद शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि यह मामला नशे की लत से जुड़ा हुआ है और मोबाइल के पैसों को लेकर ही हत्या की घटना हुई है. पुलिस अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है. दोस्तों ने फोन कर संगत की ओर बुलाया था परिजनों ने बताया कि घटना के दिन सुबह करीब 10:00 बजे शाहनवाज घर से निकला था. उसे उसके दोस्त ने फोन कर संगत पर की ओर बुलाया था. इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका. कुछ समय बाद सूचना मिली कि वह जख्मी हालत में पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस की प्रारंभिक जांच और पूछताछ में सामने आया कि शाहनवाज अपने कुछ साथियों के साथ बैठा हुआ था. इसी दौरान मोबाइल के पैसों को लेकर विवाद हुआ. बताया जाता है कि ₹500 के लेन-देन को लेकर बहस बढ़ गयी और शाहनवाज ने शाहबाज को थप्पड़ जड़ दिया जिससे गुस्से में आकर मोहम्मद शाहबाज ने शाहनवाज के पेट में चाकू घोंप दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel