बख्तियारपुर. नगर क्षेत्र के सीढ़ी गली घाट, घोसवरी घाट, धोवा घाट के साथ ही रामनगर सतभईया में गंगा नदी डूबने से दो बच्चों समेत चार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, नगर क्षेत्र के सीढ़ी गली गंगाघाट पर नयाटोला माधोपुर मुहल्ला निवासी संजय साव के पुत्र छोटू कुमार (21) वर्ष की मौत गंगा में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी. घोसवरी निवासी मो साहब के बेटे मो अरशद (30 ) की मौत भी गंगा स्नान के दौरान घोसवरी घाट पर हो गयी. वहीं रामनगर सतभईया निवासी मुन्ना प्रसाद के 10 वर्षीय पुत्र सकुश कुमार की मौत गंगा तट पर बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. जबकि सिरसी गांव के चंदन कुमार की सात वर्षीया बेटी माहि कुमारी की मौत धोवा नदी में डूबने से हो गयी. वहीं चम्पापुर निवासी 31 वर्षीय किसान रामायण कुमार की मौत करंट लगने से हो गयी. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

