31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लगातार मर रहे कौए, कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू फैलने की आशंका

प्रदेश में कौओं के मरने का दौर जारी है. रविवार को भी पटना जिला सहित अन्य कई जगहों से 40 कौओं के मरने का मामला सामने आया

पटना : प्रदेश में कौओं के मरने का दौर जारी है. रविवार को भी पटना जिला सहित अन्य कई जगहों से कौओं के मरने का मामला सामने आया. सूचना के बाद पशुपालन निदेशालय की डाक्टरों व कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच का मरे पक्षियों को हटाया गया. जगह को सैनिटाइज किया गया. इसके बाद मृत पक्षियों को लेकर टीम वापस लौट आयी. हालांकि, अब मरे पक्षियों में बर्ड फ्लू की जांच नहीं हो पा रही है.

पशुपालन निदेशालय के अधिकारियों की मानें तो बीत दो-तीन दिनों पहले मरे कौवों का सैंपल लेकर कोलकाता टीम गयी थी. वहां प्रारंभिक जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद ठीक से जांच के लिए सैंपल को भोपाल भेजा गया था, लेकिन कोरोना के कारण सैंपल को लेकर गयी टीम वही फंस गयी है. ऐसे में फिलहाल मरे पक्षियों को मिट्टी में दबा कर मामला निष्पादन किया जा रहा है.

पटना जिले में तीन दर्जन मामले

अकेले पटना में मार्च महीने में तीन दर्जन से अधिक कौवा, चमगादड़ मरने की सूचना है. बीते दिनों पटना के आकाशवाणी, पुनाईचक, बोरिंग रोड, मिलर हाइ स्कूल, पटना उच्च न्यायालय, राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय परिसर, सैदपुर हॉस्टल, बाजार समिति रोड, राजेंद्र नगर के अलावा संपतचक, पुनपुन, मनेर, पालीगंज से लेकर अन्य जगहों कौवा मरने की खबर आ चुकी है. फिलहाल अभी भी पक्षियों के मरने का सिलसिला समाप्त नहीं हो रहा है.गौरतलब है कि इससे पूर्व छह मार्च को कंकड़ बाग के लोहिया नगर से भेजे गये एक सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.

फरवरी में पूरे राज्य से 5265 सैंपल

बीते फरवरी माह में पक्षियों के कुल 5265 सैंपल कोलकाता के आरडीडीएल भेजे गये थे. इसमें बर्ड फ्लू के एक भी मामले पॉजिटिव नहीं पाये गये थे. पशुपालन विभाग ने पक्षियों के मरने पर आशंका जाहिर की है कि जंगली पक्षियों में संक्रमण व तापमान बढ़ने से कौओं की मृत्यु हो सकती है. जंगली पक्षी मनुष्य के सीधे संपर्क में नहीं आते हैं. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन मृत पक्षियों को छूने से मना किया गया है. पशुपालन निदेशालय ने मृत पक्षियों की सूचना देने के लिए विकास भवन में कंट्रोल रूप गठित किया है. कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0612-2230942 पर सूचना देने के पर पक्षियों को ले जाने,सैंपल संग्रहण व सफाई का कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें