स्थानीय नागरिक रोहित कुमार ने बताया कि 15 वर्षों से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. महिला, बुजुर्ग, बच्चों को काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां 4 हजार मतदाता हैं. इस बार हम लोग सड़क, नाला को लेकर वोट बहिष्कार करेंगे. जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा, वोट नहीं करेंगे.
रजनी देवी ने बताया कि बच्चों को स्कूल छोड़ने, घर के लोगों को जॉब जाने और बरसता के समय निकलने में काफी दिक्कत होती है. साड़ी कपड़ा सड़क पर पानी की वजह से खराब हो जाता है. इस बार वोट नहीं करूंगी. सामूहिक तौर पर अजीज होकर हमलोगों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया है. बता दें मानपुर बैरिया संपतचक नगर परिषद, पटना लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत आता है. नगर परिषद से पहले ये बैरिया कर्णपुरा पंचायत का हिस्सा था. यहां कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 4500 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है