Patna Airport News: आज ये खबर आपको हैरान कर देगी. अचानक पटना एयरपोर्ट पर कमांडो का दस्ता रेंगता हुआ दिखाई दिया. शुक्रवार की शाम को CISF के साथ ही बिहार एटीएस की टीम इधर-उधर भागने लगी और पोजिशन में आ गयी. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये सब क्या हो रहा है. शाम करीब पौने पांच बजे एयरपोर्ट के रनवे पर ये नजारा था. सामने एक फ्लाइट थी जिसके बारे में बताया गया कि इसे हाइजैक कर लिया गया है. आतंकियों ने इसे हाइजैक किया है. पूरी तैयारी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकालने की थी. चौंकिए मत.. अब पूरी हकीकत आप जान लिजिए आखिर ये सब क्या चल रहा था.
पटना एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल
दरअसल, शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल चल रहा था. विमान को अगर आतंकी हाइजैक कर लें तो उस समय परिस्थिति से किस तरह निपटा जाए. और कैसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर लाया जाए इसके लिए रणनीति बनाकर अभ्यास जवान कर रहे थे. पटना एयरपोर्ट पर इस मद्देनजर एक प्रतीकात्मक विमान लगा था. आइसोलेशन पार्किंग बे के पास ये विमान लगा था. जिसे हाइजैक मानकर जवान इसके करीब जाने का प्रयास कर रहे थे.
कमांडो दस्ता रेंगते हुए पहुंचा
शाम 4:50 बजे पटना एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के साथ राज्य एटीएस की टीम भी तेजी से रनवे की ओर दौड़ी. आइसोलेशन पार्किंग बे के पास एक हाइजैक कर लाया गया प्रतीकात्मक विमान लगा था. हाइजैक करने वाले आतंकियों की संख्या चार थी. बता दें कि ये सभी आतंकी नहीं थे बल्कि नकली आतंकी बनकर अभ्यास कर रहे थे. हाइजैक करने वाले चारों आतंकियों को बातचीत में उलझाया गया. उसके बाद कमांडो दस्ता रेंगते हुए उस विमान के पास पहुंच गया और फिर धावा बोल दिया.
चार आतंकी ढेर
चारो अपहर्ताओं को मार गिराया गया. एक्टिंग के तौर पर चारो वहीं ढेर हुए और विमान यात्रियों को मुक्त करा लिया. अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में ड्रिल को अंजाम दिया गया, जिसमें एडीजी विधि व्यवस्था संजय सिंह, एडीजी एटीएस रवींद्र शंकरण, आइजी स्पेशल शाखा सुनील कुमार भी मौजूद रहे.
Published By: Thakur Shaktilochan