23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: पटना के होटल में आग का तांडव, 6 लोगों की मौत, 200 दमकलकर्मियों के साथ देखिए रेस्क्यू की तस्वीरें..

पटना के होटल पाल में गुरुवार को भीषण आग लग गयी. इस हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी.

फोटो क्रेडिट: जय प्रकाश, संजीव व सुबोध नंदन: पटना जंक्शन से सटे होटल पाल में गुरुवार को भीषण आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे होटल को अपनी जद में ले लिया. बहुमंजिले इस होटल में जब भीषण आग लगी तो अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. आनन-फानन में प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरू हुई. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस होटल के अंदर फंसे 6 लोगों की मौत की पुष्टि अभी तक हो चुकी है.

पटना के होटल पाल में लगी आग..

अंदर ही फंसे रह गए लोग..

जिस समय होटल में आग लगी उस समय अंदर दर्जनों लोग मौजूद थे. आग इतनी तेजी से हर फ्लोर पर फैला कि लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. वहीं सूचना मिलने पर प्रशासन व दमकल की टीम मौके पर पहुंची.

दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद..

पहले आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गयी. आग का विकराल रूप देखते हुए दर्जनों दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गयीं. हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. काफी मशक्कत के बाद होटल के अंदर से लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुटी. बिहटा से 50 की संख्या में जवान व अधिकारी भी मौके पर बुलाए गए.

अबतक 6 लोगों की मौत की पुष्टि..

इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौके पर हो गयी जबकि 12 जख्मी आइसीयू में भर्ती हैं. कुल 18 लोगों को यहां भेजा गया था. 4 जख्मी की मौत इलाज के दौरान हो गयी.वहीं सभी छह मृतकों के शव पीएमसीएच में हैं.

मृतकों में होटल कर्मी भी, जख्मी ने बताया आंखों देखी..

मृतकों में एक महिला भी है. मृतकों में एक की पहचान कैमूर जिले के रहने वाले दिनेश सिंह के रूप में हुई है जो होटल पाल के ही कर्मचारी थे. जख्मी में एक महिला कोलकाता की है. उन्होंने बताया कि अचानक कमरे में धुआं भर गया और थोड़ी देर में वह बेहोश हो गई.एक और घायल आदित्य कुमार ने भी बताया कि आग कैसे लगी अंदाजा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें