21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेखौफ चोरों ने एटीएम काट कर 14 लाख रुपये उड़ाये, प्राथमिकी

एटीएम काटकर रुपए उड़ाने वाले गिरोह ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी मोड़ निवासी स्व विजय के मकान के नीचे स्थित एचडीएफसी एटीएम मशीन काट कर करीब 14 लाख रुपए चोरी कर ली है.

प्रतिनिधि, दानापुर

एटीएम काटकर रुपए उड़ाने वाले गिरोह ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी मोड़ निवासी स्व विजय के मकान के नीचे स्थित एचडीएफसी एटीएम मशीन काट कर करीब 14 लाख रुपए चोरी कर ली है. इस संबंध में एटीएम सिक्योरिटी इंचार्ज प्रवीण भारती ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया कि रविवार की देर रात चोरों ने एचडीएफसी एटीएम मशीन काट कर करीब 14 लाख रुपये की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि एटीएम 24 घंटे खुला रहता है. सोमवार की अहले सुबह जब एटीएम मशीन टूटा हुआ देखा तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की.

चोरों ने सीसीटीवी को किया क्षतिग्रस्त बताया जाता है कि एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है. वहीं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. साथ ही जिस मकान में एटीएम लगा है, उसका सीसीटीवी कुछ दिन से खराब है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि घटना की सूचना बैंक के अधिकारी और एटीएम के सिक्योरिटी इंचार्ज को दी गयी.

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : सूचना मिलने के बाद एचडीएफसी बैंक के अधिकारी और एटीएम सिक्योरिटी इंचार्ज प्रवीण भारती पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि एटीएम काट कर 14 लाख रुपये की चोरी की गयी है. इस संबंध में आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि चोरों की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सुराग लगाने का दावा किया गया है. वहीं जांच के बाद एटीएम बंद कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel