18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : फतुहा रेलवे यार्ड में ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, माल लोड करते वक्त हुआ हादसा

फतुहा रेलवे यार्ड में मालगाड़ी से माल उतारने के क्रम में ट्रक को आगे-पीछे करने के दाैरान ट्रक की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत हो गयी, जिससे रेलवे यार्ड में अफरा-तफरी मच गयी.

फतुहा रेलवे यार्ड में मालगाड़ी से माल उतारने के क्रम में ट्रक को आगे – पीछे करने के दाैरान ट्रक की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत हो गयी, जिससे रेलवे यार्ड में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही फतुहा आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस रेलवे यार्ड पहुंची.

ट्रक को आगे-पीछे करने के दौरान हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार फतुहा के बुद्धदेव चक निवासी मजदूर विमलेश यादव फतुहा रेलवे यार्ड में मालगाड़ी से ट्रक पर माल लोड कर रहा था. इसी बीच ट्रक को आगे-पीछे करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया और बेहोश हो गया.

अस्पताल में जुटी ग्रामीणों की भीड़ 

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से उसे फतुहा सीएससी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच जानकारी के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण फतुहा सीएससी में पहुंच गये, जिससे अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी.

अस्पताल परिसर में कोहराम

मृतक के परिजनों के राेने – बिलखने से अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर अस्पताल परिसर से बाहर किया. इसके बाद मजदूरों ने मुआवजे को लेकर रेलवे यार्ड में चल रहे कार्य को बाधित कर दिया.

पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया शव को 

मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों व रेलवे यार्ड के अधिकारियों ने समझा – बुझा कर परिजन को मुआवजे का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया और मिथलेश के शव को जीआरपी पुलिस व फतुहा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.

Also Read: कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर फिर भड़कें विजय कुमार सिन्हा, कही सीएम से शिकायत करने की बात
दुर्घटना से बाधित रहा कार्य

दुर्घटना से रेलवे यार्ड में पूरे दिन कार्य बाधित रहा. वही राजद नेता व माल गोदाम श्रमिक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार व दयानंद प्रसाद ने मजदूर विमलेश यादव के परिजनों को दस लाख रुपये व एक परिवार को नौकरी देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें