मसौढ़ी . रेवा मुसहरी में बुधवार की रात एक विधवा और उसकी दो बेटियों पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया. घर में घुसकर तीनों को पीटा गया. हमले में सविता देवी, उसकी बड़ी बेटी रिंकी कुमारी और छोटी बेटी राधा कुमारी के सिर फुट गया. पीड़िता सविता देवी ने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात वह अपनी दोनों बेटियों के साथ खाना खाकर घर में सो रही थी. इसी दौरान पड़ोसी महावीर मांझी, उसका बेटा धनंजय मांझी, पत्नी रेखा देवी समेत अन्य लोग अचानक गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आये और ईंट से सिर पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने आयी उसकी पुत्री रिंकी को लोहे के पंजा से मारा गया, जिससे उसका सिर फट गया. वहीं, दूसरी पुत्री राधा कुमारी को भी नहीं छोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

