14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में गेंदा की खेती कर के भरपूर कमाई करेंगे किसान, सरकार करेगी ये आर्थिक मदद

Bihar News: अब बिहार सरकार की मदद से किसान गेंदा के फूलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. सरकार ने गेंदा विकास योजना शुरू की है, जिसके तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी. इससे कम समय में ज्यादा आमदनी का मौका मिलेगा और खेती को आसान भी बनाया जाएगा.

Bihar News: सरकार ने किसानों के लिए एक खास योजना शुरू की है जिससे वे गेंदा फूल की खेती कर सकते हैं. इस योजना का नाम गेंदा विकास योजना है. इसमें किसानों को खेती के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि वे कम समय में अच्छी आमदनी कमा सकें. किसान अपनी जमीन पर खेती कर सकते हैं. न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर और अधिकतम 2 हेक्टेयर तक खेती का लाभ मिलेगा. एक हेक्टेयर पर खेती का खर्च करीब 80,000 रुपये माना गया है और इसमें 50 प्रतिशत तक यानी 40,000 रुपये तक की मदद मिलेगी.

किसानों के पास होनी चाहिए जमीन 

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान के पास जमीन होना जरूरी है. इसके लिए एलपीसी और जमीन की रसीद जैसे कागजात चाहिए. जिनके पास खुद की जमीन नहीं है, वे जमीन मालिक से एकरारनामा करके भी योजना का लाभ ले सकते हैं. अगर कागज में नाम साफ नहीं है तो जमीन के कागज के साथ परिवार की वंशावली भी जमा करनी होगी.

मालवाहक गाड़ियों की खरीदी में मिलेगी मदद

इसके अलावा गेंदा की खेती करने वाले किसानों को मालवाहक गाडियां खरीदने पर भी मदद दी जाएगी. जिससे वे अपने खेत से फूल लेकर बाजार तक भेज सकें. गाड़ी की कुल लागत 6,50,000 रुपये मानी गई है, जिसमें 50 प्रतिशत यानी 3,25,000 रुपये तक मदद मिलेगा. आवेदन करते समय खरीद का कोटेशन, जमीन के कागजात और एकरारनामा जमा करना होगा.

किसानों को होगा फायदा

इस योजना से किसानों को खेती में आसानी होगी और उनकी आमदनी बढ़ेगी. अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या किसान कॉल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं. यह योजना किसानों की मदद करने और खेती को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका है.

Also Read: Rail Line In Bihar: बिहार में इन जगहों पर बिछेगी डबल रेल लाइन, झारखंड और पश्चिम बंगाल से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel