25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime : पटना में नकली सोने की बिस्कुट दिखा कर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, पांच गिरफ्तार

एयरपोर्ट थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार गिरोह ने शास्त्री नगर थाना इलाके में हाल के दिनों में एक महिला से सोने की ठगी कर ली थी और इनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी आयी थी. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया.

पटना एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने नकली सोने की गुल्ली और बिस्कुट दिखा कर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को फुलवारी शरीफ गुमटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से नकली सोने की गुल्ली, बिस्कुट, पांच मोबाइल फोन व पांच हजार नकद बरामद किया गया है. पकड़े गये ठगों में मो. इरफान, मो. बाबर, मो. गुड्डू, मो. बहला व मो. फारूख शामिल हैं.

घूम-घूम कर घटना को अंजाम देते

गिरफ्तार पांचों आरोपी सुल्तानगंज थाने के दरगाह रोड के रहने वाले हैं. ये शहर में घूम-घूम कर घटना को अंजाम देते हैं. गिरोह का सरगना शंकर फिलहाल फरार है. गिरोह ने शास्त्री नगर थाना इलाके में हाल के दिनों में एक महिला से सोने की ठगी कर ली थी और इनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी आयी थी. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनोद पीटर ने पांचों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि गिरोह के सरगना व अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: Begusarai Shootout : आपराधिक घटनाओं के लिए चर्चित रहा बेगूसराय अपराधियों की गोलीबारी से थर्राया
सड़क पर सोने की बिस्कुट फेंक कर फंसाते थे लोगों को

बताया जाता है कि यह गिरोह काफी शातिर है और ये लोग सड़क पर नकली सोने की गुल्ली व बिस्कुट फेंक देते थे. उधर से जब कोई राहगीर गुजरता तो वह सोने की गुल्ली देख कर चौंक जाता. इसके बाद गिरोह का खेल शुरू हो जाता. तुरंत ही गिरोह का एक सदस्य गुल्ली को उठा लेता और फिर अन्य सदस्य भी जुट जाते. जो व्यक्ति उस गुल्ली को देखता वह भी तमाशा देखने लगता. इसके बाद वे लोग आपस में उस गुल्ली के लिए विवाद करते और उसके दाम लगाने लगते. साथ ही उस व्यक्ति से भी पूछते कि अगर उनको लेना है तो वह भी दाम लगा सकता है. लालच में पड़ कर वह व्यक्ति भी मोल भाव करने में लग जाता और फिर गिरोह के सदस्य उसे नकली साेने की गुल्ली थमा कर मोटी रकम या गले की सोने की चेन लेकर निकल जाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें