27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइट से लड़कियों को बुलाकर इंजीनियर ऑनलाइन चला रहा था यह रैकेट, होटलों की छापेमारी में हुआ पर्दाफाश…

पटना: राजधानी में देहधंधा का एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यह रैकेट ऑनलाइन चलता था. कोतवाली पुलिस ने किदवईपुरी, बोरिंग रोड में कई होटलों में छापेमारी की है, जिसमें कुल छह लोग पकड़े गये हैं. बड़ी बात यह है कि एक महिला दलाल के साथ मिल कर इस रैकेट को बुद्धा कॉलोनी का रहने वाला इंजीनियर आलोक रंजन संचालित करता था. पुलिस ने इंजीनियर समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो ग्राहक हैं.

पटना: राजधानी में देहधंधा का एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यह रैकेट ऑनलाइन चलता था. कोतवाली पुलिस ने किदवईपुरी, बोरिंग रोड में कई होटलों में छापेमारी की है, जिसमें कुल छह लोग पकड़े गये हैं. बड़ी बात यह है कि एक महिला दलाल के साथ मिल कर इस रैकेट को बुद्धा कॉलोनी का रहने वाला इंजीनियर आलोक रंजन संचालित करता था. पुलिस ने इंजीनियर समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो ग्राहक हैं.

एक महिला दलाल के साथ दो युवतियों को भी पकड़ा गया

आलोक रंजन ने पूछताछ में बताया कि वह लड़कियों की तस्वीर, वीडियो को ग्राहकों को भेज देता था. इसके बाद डिमांड के हिसाब से लड़कियों को भेजा जा रहा था. इसमें घर ले जाने पर 12 हजार रुपये लगते थे, जबकि होटल में ले जाने पर छह हजार रुपये लड़कियों का रेट था. इसमें 50 प्रतिशत दलाल लेते थे और बाकी धंधा करने वाली लड़कियों को मिलता था. आलोक के साथ मनोव्वर आलम (पूर्णिया) तथा कुंदन (परसा बाजार) को पकड़ा गया है. मनोव्वर पटना में ही रहता था. ये दोनों ग्राहक हैं, जबकि एक महिला दलाल के साथ दो युवतियों को पकड़ा गया है. इसमें दो पटना की तथा एक कोलकाता की लड़की है. लड़कियों को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. कोतवाली पुलिस की छापेमारी चल रही है.

Also Read: Lockdown In Bihar: राजधानी पटना में आज से खुलेंगे आधा दर्जन से अधिक शॉपिंग स्टोर, मॉल को खोलने की अनुमति नहीं…
किदवईपुरी में ओयो होटल में छापेमारी के बाद खुला राज

किदवईपुरी में ओयो होटल में छापेमारी के दौरान इंजीनियर आलोक रंजन की गिरफ्तारी हुई. पुलिस की पूछताछ में उसने कई जानकारियां दीं. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने एसकेपुरी के पास एक होटल समेत कई जगहों पर छापेमारी की. इसमें लड़के और लड़कियों को पकड़ा गया. पुलिस जब होटल में छापेमारी करने गयी, तो कुछ लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी जारी है.

सेक्स रैकेट का संचालक फ्लाइट से बुलाता था लड़कियों को

बोरिंग रोड एवं किदवईपुरी इलाके में पकड़े गये सेक्स रैक्ट के बारे में पता चला है कि बाहर से भी लड़कियों को बुलाया जाता था. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता समेत अन्य शहरों से भी लड़कियों को फ्लाइट से बुलाया जाता था. इंजीनियर आलोक रंजन ने सारी सेटिंग की थी. वेबसाइट पर नंबर जारी करके ग्राहकों से संपर्क किया जाता था. इसके बाद व्हाटसएप के माध्यम से यह धंधा चलता था. पुलिस अभी इस मामले में छानबीन कर रही है. कोलकाता की जो लड़की पकड़ी गयी है वह पत्रकारनगर में रूम लेकर रहती थी और पटना में इस गैंग में शामिल होकर धंधा करती थी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें