17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में श्रम विभाग का प्रवर्तन पदाधिकारी 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को तय रणनीति के तहत श्रम विभाग में पहुंच कर महिला से 10 हजार रुपये घूस ले रहे एलइओ को रंगे हाथ धर दबोचा और अपने साथ पटना ले गयी. अधिकारी ने कन्या विवाह योजना की 50 हजार रुपये की राशि पास करने के लिए घूस मांगा था.

पटना से सोमवार क आरा पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (SVU) की टीम ने बाबू बाजार स्थित श्रम विभाग के कार्यालय से प्रखंड श्रम विभाग के प्रवर्तन पदाधिकारी (एलइओ) को एक महिला से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. महिला से यह रकम कन्या विवाह योजना की राशि देने के एवज में वसूली जा रही थी.

वैशाली का रहने वाला है अधिकारी

गिरफ्तार प्रवर्तन पदाधिकारी राणा कुमार से फिलहाल पूछताछ चल रही है. राणा पटना के कंकड़बाग इलाके में रहता है और मूल रूप से वैशाली के गोरौल प्रखंड के पदमौल गांव का रहने वाला है. राणा के पास आरा और शाहपुर दोनों जगह का प्रभार था.

50 हजार की राशि देने के लिए मांगा था 10 हजार घूस

बताया जा रहा है कि टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा निवासी सुकांती देवी ने कुछ दिन पहले कन्या विवाह योजना की 50 हजार रुपये की राशि लिए श्रम विभाग में आवेदन दिया था. इसके लिए महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए श्रम विभाग में पंजीयन कराया था, जिसमें 50 हजार रुपये पास हुआ था. यह राशि देने के एवज में एलइओ राणा कुमार ने 10 हजार रुपये बतौर घूस की मांग की थी. इसकी शिकायत सुकांती देवी ने निगरानी विभाग से की थी.

Also Read: समाधान यात्रा: सीएम ने कहा- सभी जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

निगरानी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा अधिकारी को

निगरानी विभाग की टीम के अधिकारियों ने सुकांती देवी द्वारा शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की तो शिकायत को को सत्य पाया. इसके बाद सोमवार को तय रणनीति के तहत निगरानी की टीम ने दोपहर श्रम विभाग में पहुंच कर महिला से 10 हजार रुपये घूस ले रहे एलइओ को रंगे हाथ धर दबोचा और अपने साथ पटना ले गयी. इस दौरान श्रम विभाग के कार्यालय में अफरा – तफरी का माहौल कायम था.

https://www.youtube.com/watch?v=4aPMeHivl9w

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें