मोनु कुमार मिश्रा/पटना: स्वच्छ और विकसित पटना का दावा करने वाले प्रशासन की पोल दानापुर-खगौल फोरलेन रोड खोल रहा है. खगौल स्टेशन से सगुना मोड़ तक करीब पांच किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर भारी अतिक्रमण हो चुका है. सड़क किनारे जगह-जगह बालू, गिट्टी, मिट्टी व अन्य निर्माण सामग्री का ढेर लगा दिया गया है. कहीं तो सड़क पर ही खटाल बना दिए गए हैं.इससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है बल्कि पैदल चलने वालों, खासकर स्कूली बच्चों के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक बन गया है.
पैदल चलना हुआ मुहाल
दर्जनों प्रतिष्ठित स्कूल इसी रोड पर हैं. सुबह और दोपहर में जब बच्चों की भीड़ रहती है, तब सड़क पर पैदल चलना किसी जोखिम से कम नहीं होता.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क के किनारे हरियाली और पैदल पथ होना चाहिए था, लेकिन अतिक्रमण ने इसे पूरी तरह अव्यवस्थित कर दिया है.
आम हो चुकी हैं सड़क दुर्घटनायें
हालात यह हैं कि लोगों को बीच सड़क से पैदल गुजरना पड़ता है. दुर्घटनाओं की घटनाएं आम हो चुकी हैं, बावजूद इसके प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है.विडंबना यह है कि यह इलाका दानापुर एसडीओ और एएसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर है, फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही.
Also read: ‘कट्टे पर डिस्को’ कर रहे होते…तेजस्वी यादव के मरीन ड्राइव के मस्ती वाले वीडियो पर मांझी ने कसा तंज
जल्दी बने सड़क
प्रतिदिन इस रोड से दर्जनों अधिकारीयों का आना जाना है.लेकिन किसी की ध्यान इस ओर नहीं गई.लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब अधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं तो उन्हें यह अतिक्रमण और गंदगी क्यों नहीं दिखाई देती. जहां एक ओर “स्वच्छ पटना, सुरक्षित पटना का नारा दिया जा रहा है, वहीं खगौल-सगुना रोड की हकीकत इस दावे को झुठलाती है. स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर इस मार्ग को सुरक्षित, स्वच्छ और सुगम बनाया जाए.

