Encounter In Bihar: पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में चर्चित बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्याकांड के आरोपी और पुलिस के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. निसारपुरा नहर के पास हुई इस कार्रवाई में कुख्यात अपराधी दिव्यांशु उर्फ अंशु के बाएं पैर में गोली लगी. घायल अवस्था में उसे पहले बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में पटना AIIMS रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और एक जियो कंपनी का डोंगल बरामद किया. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी हथियार की बरामदगी के बहाने पुलिस को गुमराह कर भागने की कोशिश कर रहा था.
हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी SIT
10 जुलाई की शाम धाना गांव के बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद SIT गठित कर जांच शुरू की गई थी. पुलिस अब तक दो अभियुक्तों मंटू कुमार और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया था. पूछताछ के दौरान दिव्यांशु का नाम सामने आने पर उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर पटना लाया गया था.
11 आपराधिक मामले दर्ज
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दिव्यांशु उर्फ अंशु के खिलाफ 2014 से रानी तालाब थाना में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ में यह भी सामने आया कि रमाकांत यादव की हत्या पैसों के लेन-देन से प्रेरित होकर दिव्यांशु ने करवाई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
Also Read: बिहार में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला, पेट्रोलिंग के दौरान होमगार्ड जवान की मौत

