21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध महिला कॉलेज : आज से 31 तक चलेगा रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति के मार्गदर्शन में आयोजित यह प्रशिक्षण सत्र 21 से 31 अगस्त 2025 तक कॉलेज के सेमिनार हॉल में चलेगा

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के नंदी फाउंडेशन के साथ मिलकर महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के तहत एक रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति के मार्गदर्शन में आयोजित यह प्रशिक्षण सत्र 21 से 31 अगस्त 2025 तक कॉलेज के सेमिनार हॉल में चलेगा. इस उद्घाटन सत्र में पटना विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी प्रो एसबी लाल, मगध महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा, पटना विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल सदस्य डॉ भावुक शर्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के कार्यक्रम अधिकारी मृत्युंजय कुमार और मगध महिला कॉलेज के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ सुरेंद्र कुमार प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. मगध महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने छात्राओं को इस बहुमूल्य प्रशिक्षण अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने इस तरह की पहलों के आयोजन के लिए पटना विश्वविद्यालय और मगध महिला कॉलेज के प्लेसमेंट सेल का आभार व्यक्त किया. प्रो एसबी लाल ने छात्राओं को अपनी शक्तियों, कमजोरियों, अवसरों और चुनौतियों (स्वॉट) को समझने का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्राओं को चुनौतियों का सामना करने और उनके व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा. पटना विश्वविद्यालय के डॉ भावुक शर्मा ने सॉफ्ट स्किल्स, जीवन कौशल और संचार तकनीकों के महत्व पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel