15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा, माकपा और माले का चुनावी वार रूम तैयार, प्रत्याशियों के चुनावी तैयारियों पर रखेंगे नजर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाकपा, माकपा और माले ने अपना-अपना वार रूम एक्टिव कर दिया है.

– वार रूम तैयार, युवाओं और महिलाओं को मिली जिम्मेदारी- पंचायत स्तर पर फेसबुक पेज, यूटयूब और इंस्ट्रग्राम से महागठबंधन के पक्ष में प्रचार संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाकपा, माकपा और माले ने अपना-अपना वार रूम एक्टिव कर दिया है. जिसमें युवाओं, महिला और पार्टी के वरीय नेता सभी 33 विधानसभा क्षेत्रों पर नजर रख रहे है. वहीं, इसमें बिहार और दूसरे राज्यों में काम करने वाले संगठन के युवा भी जोड़ा गया है, ताकि वह जहां है. वहीं से बिहार सोशल मीडिया की पूरी कमान संभाल ले. महागठबंधन में भले एक साथ सीटों का बंटवारा नहीं किया है, लेकिन महागठबंधन में शामिल दलों ने अपना प्रत्याशी चुनाव में उतार दिया है.जिसमें माले 20, माकपा चार और भाकपा ने नौ सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है. वार रूम में 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी वार रूम में 20 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यह सभी कार्यकर्ता अब चुनाव खत्म होने तक वार रूम की सभी गतिविधियों को देंखेंगे. राज्य कार्यालय, पटना में भी वार रूम में महिलाओं और छात्रों को रखा गया है, जो पूरे बिहार से मिलने वाली सूचनाओं की रिपोर्ट तैयार कर रही है.इसके लिये उन्हें सभी तकनीकी सुविधाओं से लैस किया गया है. वार रूम से पार्टी नेताओं और जनसंघठनो के नेताओं का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है. वाम ने राज्य भर के सभी ब्रांच कमेटी को चुनाव में उतरे प्रत्याशियों की मदद के लिये आगे आने को कहा गया है. जिसमें चुनाव में चंदा मांगने तक की निगरानी वार रूम से हो रही है. दूसरे राज्यों से यू टयूब और फेसबुक भी वार रूम के लिये करेंगे काम वर्तमान चुनावी स्थिति को देखते हुये यह दूसरे राज्यों से यू टयूब और फेसबुक से ही महागठबंधन के समर्थन में काम कर रहे है. बिहार में एनडीए सरकार की कमियों को रील और एसएमएस के सहयोग से लोगों तक पहुंचायेंगे. जिसमें बिहार में एनडीए सरकार की सभी कमियों को जनता तक पहुंचाया जायेगा. अपने यू टयूब और फेसबुक पर पार्टी का एजेंडा को अपलोड करें और उसे बिहार वार रूम के माध्यम से पूरे राज्य में आगे शेयर करने के लिये अलग से टीम बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel