Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस अभियान लगातार जारी है. इसके तहत शुक्रवार को टीम मधुबनी के बिस्फी विधानसभा पहुंची. हमारी टीम ने बिस्फी विधानसभा के अलग-अलग चौक चौराहों पर जाकर लोगों से बात की. शाम में रहिका विद्यापति चौक के पास चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बिस्फी की तमाम जनता और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने तीखे सवाल किए. वहीं प्रतिनिधियों ने भी उन सवालों का अपने- अपने अनुसार जवाब दिया.
विधायक बचौल ने विकास कार्यों को गिनाया
विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने क्षेत्र में लगातार हो रहे काम को गिनाते हुए कहा कि हर ओर विकास की गंगा बह रही है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में काम किया है. वहीं सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने इनके हर दावों को गलत बताया. कहा कि साल 2015 के बाद कहीं भी सड़कों का कालीकरण तक नहीं किया गया है. क्षेत्र में डिग्री कॉलेज तक नही है, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा मिल सके. वहीं कांग्रेस के प्रो. शीतलांबर झा ने कहा कि विधायक जी क्षेत्र में कभी घूमते तक नहीं.
लोगों ने जल-जमाव और खराब सड़क की बात कही
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम जब चौराहे पर चर्चा के लिए औंसी बभनगामा पहुंची, तो यहां पर लोगों ने खुलकर अपनी बातों को रखा. लोगों ने बताया कि क्षेत्र की सड़क जर्जर हो चुकी है. जिस पर सालों भर जल जमाव रहता है. कही भी पानी निकासी का इंतजाम नहीं है. जल जमाव गंभीर समस्या है. साल 2015 के बाद कहीं भी सड़कों का कालीकरण नहीं हुआ है. इसी तरह सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. समय से किसानों को खाद बीज नहीं मिलती है. बिस्फी में शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य भी बेपटरी है.

