पटना:
छठ पर्व पर घर आ रहे यात्रियों की वापसी को लेकर पूर्व मध्य रेल ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है. प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. यात्रियों की भीड़ के अनुरूप स्टेशन से अतिरिक्त ट्रेनें भी खोली जाएंगी. इसके लिए स्टेशन पर अतिरिक्त रैक रखा गया है. यूटीएस व टिकटिंग डेटा के अनुसार अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन होगा. स्टेशन पर सभी टिकट काउंटर खुले रहेंगे. उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को पटना के पाटलिपुत्र रेल परिसर स्थिति वार रूम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.24 घंटे सीसीटीवी से हो रही निगरानीउन्होंने बताया कि बाहर के राज्यों से बड़ी संख्या में यात्री बिहार आ रहे हैं. अगले सप्ताह से यात्रियों की वापसी शुरू हो जाएगी. सभी स्टेशनों की सीसीटीवी के माध्यम से केंद्रीय स्तर पर बनाये गये वार रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है. पांचों मंडल दानापुर, सोनपुर, वाराणसी, धनबाद व समस्तीपुर में भी कंट्रोल रूम से इनकी निगरानी की जा रही है. जरूरत पड़ने पर दिशा निर्देश भी दिये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

