संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने के बिहारी साव लेन में स्थित रवि फार्मा दुकान के दुकानदार मो समीर के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की और उनका सिर फोड़ दिया. इस संबंध में मो समीर के बयान पर दरियापुर फकीरवाड़ा के रहने वाले साहिल, आयन और अन्य 5-6 अज्ञात के खिलाफ में पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया है. मो समीर ने पुलिस को जानकारी दी है कि एक लड़का उनकी दुकान पर आया और नशीली दवाएं मांगने लगा. लेकिन जब उसे पर्चा लाने को कहा और दवा देने से मना कर दिया तो उसने दुकान से बाहर बुलाया. इसके बाद मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया. साथ ही मो समीर का यह भी आरोप है कि उसके हाथ की घड़ी और 42 सौ रुपये भी छीन लिये गये. पीरबहोर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

