20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ दीपक प्रसाद ने संभाली निर्वाचन आयुक्त की कुर्सी, उप चुनाव पर हो सकता है निर्णय

पटना : राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर डॉ दीपक प्रसाद ने सोमवार को योगदान कर दिया. वह सुबह 11 बजे राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे. पहले से ही आयोग के पदाधिकारी और कर्मचारी उनके स्वागत के लिए तैयार थे. योगदान के बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली. यह पद अप्रैल से ही रिक्त पड़ा था.

पटना : राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर डॉ दीपक प्रसाद ने सोमवार को योगदान कर दिया. वह सुबह 11 बजे राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे. पहले से ही आयोग के पदाधिकारी और कर्मचारी उनके स्वागत के लिए तैयार थे. योगदान के बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली. यह पद अप्रैल से ही रिक्त पड़ा था.

नये निर्वाचन आयुक्त के आने के बाद 18 मार्च को होनेवाले पंचायत उप चुनाव और नगर निकायों के उप चुनाव पर जल्द ही कोई निर्णय लिये जाने की उम्मीद जगी है.

गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के कारण मतदान के एक सप्ताह पूर्व राज्य में होनेवाले 2303 पदों के उप चुनाव को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया था.

उपचुनाव वाले इन निर्वाचन क्षेत्रों में अभी तक आदर्श आचार संहिता लागू है. नये निर्वाचन आयुक्त के आने के बाद चुनाव को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है.

मालूम हो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ दीपक प्रसाद की राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति पांच वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक, जो पहले हो, के लिए की गयी है.

बिहार के कैबिनेट प्रधान सचिव रहे आईएएस अधिकारी डॉ दीपक प्रसाद पिछले सप्ताह ही वीआरएस लिया था.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें