बिहटा. सिकंदरपुर स्थित इएसआइसी अस्पताल में पांच माह से वेतन लंबित रहने के विरोध में चिकित्सकों ने मंगलवार को ओपीडी सेवाएं बाधित कर दी. ओपीडी बंद होने से दूर से आये मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल परिसर में मरीज उपचार के लिए भटकते रहे. विरोध कर रहे चिकित्सक डॉ. महफूज आलम ने बताया कि वे पिछले सात वर्षों से सेवा दे रहे हैं, लेकिन पिछले पांच महीने से विभाग की ओर से वेतन नहीं मिला है. अधिकारियों से शिकायत करने पर केवल आश्वासन देकर मामला टाला जा रहा है. ऐसी हालात में बिना वेतन काम करना नामुमकिन है.चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि वेतन भुगतान होने तक ओपीडी सेवा बंद रहेगी, हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू है.इस संबंध में अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विनय विश्वास ने कहा कि किसी का वेतन नहीं रोका गया है.विभाग ने नये चिकित्सकों का वेतन 25 दिसंबर से पहले जारी करने का आश्वासन दिया है.उन्होंने यह भी बताया कि ओपीडी छोड़कर इमरजेंसी सहित सभी अन्य सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

