Satyadev Super Speciality Hospital: सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 70 साल के एक मरीज जान बचा ली. गयाजी के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद ( बदला हुआ नाम) पेरी अम्पुलरी कार्सिनोमा (कैंसर) से जूझ रहे थे. लगातार कुछ महीनों से पेट में दर्द रहने पर उन्होंने कई डॉक्टर से दिखाया, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. परेशानी बढ़ने पर वह पटना स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां यूएसजी (अल्ट्रासाउंड) कराने के बाद ट्यूमर का पता चला.
डॉक्टर ने क्या कहा ?
डॉक्टरों की टीम ने बिप्लस प्रोसीजर के जरिए ट्यूमर की सर्जरी की. अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं और कैंसर का फॉलो अप जांच कराने आ रहे हैं. वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. रंजन ने बताया पेरी अम्पुलरी कार्सिनोमा (कैंसर) थी, वह कैंसरस थी. 4 घंटे तक सर्जरी चली और इसे हटा दिया गया है. आस-पास के इलाके में कैंसर का फैलाव नहीं हुआ था.

