संवाददाता, पटना किलकारी बिहार बाल भवन में 18 और 19 अगस्त को आयोजित प्रमंडल स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में पूरे राज्य से आये 300 से अधिक बाल और किशोर खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, सारण, गया, मुंगेर और पटना प्रमंडल के खिलाड़ियों ने काता और कुमिते की विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया. यह चैंपियनशिप अंडर-14, अंडर-17 वर्गों के साथ-साथ ओपन काता और कुमिते में भी आयोजित की गयी, जिसमें बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते. सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र दिया गया, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें रेनशी आर गणेश (प्रेसिडेंट वाइस प्रेसिडेंट एडमिन – एआइकेएफ, डब्ल्यूकेएफ) और प्रशांत रंजन (जनरल सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार) शामिल थे. कराटे प्रशिक्षक कन्हैया कुमार के समन्वय और 25 रेफरी की देखरेख में यह पूरा कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ. बच्चों के प्रदर्शन ने न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाया, बल्कि खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का भी एक शानदार उदाहरण पेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

