19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 13 सितंबर से पाटलिपुत्र खेल परिसर में, चार से निबंधन

पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 13 से 17 सितंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगी.

– डीडीसी ने आयोजन समिति बैठक में अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश संवाददाता, पटना पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 13 से 17 सितंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगी. खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन होना है. निबंधन चार से 10 सितंबर तक जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय,पटना खेल भवन सह व्यायामशाला भवन राजेंद्र नगर में होगा. इसे लेकर डीडीसी समीर सौरभ ने मंगलवार को आयोजन समिति की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता व राज्य स्तरीय व ओपन चयन ट्रायल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर हर बिंदु पर चर्चा हुई. डीडीसी ने सभी प्रतियोगिता स्थलों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती, आकस्मिक व्यवस्था के तहत डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यालय निर्धारित फॉर्म में अपने छात्र-छात्राओं का विवरण पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ जमा करेंगे. प्रतियोगिता के संचालन के लिए तकनीकी अधिकारियों के रूप में संबंधित खेल के दक्ष शारीरिक शिक्षा शिक्षकों व पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कुश्ती, खो-खो, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, योगा, कराटे, शतरंज, हैंडबॉल, कबड्डी, क्रिकेट चयन ट्रॉयल, हॉकी, क्रिकेट, रग्बी, वुशू, फुटबॉल, टेबल टेनिस, तीरंदाजी, सेपकटकरा, तलवारबाजी, तैराकी, साइक्लिंग शामिल है. बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत पटना में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं आठ से 18 अक्तूबर तक होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel