22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायल 112 पर दो दिनों में आये रिकार्ड 67 हजार कॉल, रामनवमी के दौरान रहेगी डीजे वाहनों पर रोक

Dial 112: अभी डायल 112 के वाहन मे पांच पुलिसकर्मी होते है, जिनकी संख्या बढ़ायी जा सकती है. पुलिसकर्मियो की उपलब्धता के लिए अतिरिक्त बॉडीगार्ड की सेवाएं वापस ली जायेगी.

Dial 112: पटना. एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि होली के दौरान डायल 112 के वाहनों पर हुए अधिकतर हमलों को ध्यान मे रखते हुए इसके प्रोटोकॉल का रिव्यू किया जा रहा है. अभी डायल 112 के वाहन मे पांच पुलिसकर्मी होते है, जिनकी संख्या बढ़ायी जा सकती है. पुलिसकर्मियो की उपलब्धता के लिए अतिरिक्त बॉडीगार्ड की सेवाएं वापस ली जायेगी. उन्होंने कहा कि अनुभवों को देखते हुए आगामी रामनवमी के दौरान डीजे वाहनों के साथ ही रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर पर भी कड़ाई करेंगे. एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन और एडीजी विधि व्यवस्था पंकज दराद पुलिस मुख्यालय में प्रेस कान्फरेंस को संबोधित कर रहे थे.

अररिया की घटना होली से संबंधित नहीं

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि सिर्फ होली के दो दिनों में डायल 112 पर रिकॉर्ड 67 हजार से अधिक कॉल आये. इनमें से 22.5 हजार से अधिक कॉल पर पुलिस के इमरजेंसी वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. इसलिए डायल 112 के वाहनों के साथ घटनाएं अधिक हुई. उन्होंने कहा कि अररिया की घटना होली से संबंधित नहीं है. पुलिस फरार वारंटी को पकड़ने गयी थी. शादी का माहौल होने से पुलिस ने गोली नहीं चलायी. इसका फायदा उठा कर अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना में एक एएसआइ की मृत्यु हो गयी. वही, मुंगेर के मामले मे भी पुलिस एक बार आरोपियों को समझा कर लौटी थी. दूसरी बार समझाने के दौरान एएसआइ के सिर पर लाठी से पहार किया गया. गंभीर चोट लगने पर उनकी मौत हो गयी.

कही भी विधि व्वस्था की कोई गंभीर समस्या नही हुई

एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने कहा कि होली के दौरान कही भी विधि व्यवस्था की कोई गंभीर समस्या नहीं हुई. सांपदायिक सदभाव से संबंधित 11 मामले हुए, जो अत्यंत ही सामान्य रहे. इन घटनाओं में 14 लोग जख्मी हुए, जबकि किसी की मृत्यु नहीं हुई. इन मामलों में अब तक 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार जबकि चार को डिटेन किया गया है. इसके साथ ही पुलिस पर हमले की कुल 12 घटनाएं हुई, जिनमें दुर्भाग्यवश दो एएसआइ शहीद हो गये, जबकि 27 पुलिसकर्मी जख्मी हुए. पुलिस पर हमले के मुंगेर और पटना जिले में दो-दो, जबकि अररिया, भागलपुर, मधुबनी, समस्तीपुर और जहानाबाद मे एक-एक मामले मिले है.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel