10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे डायल-112 के ड्राइवर, जमकर हुई नारेबाजी

Patna News: पटना में डायल-112 के ड्राइवर, ज्यादातर पूर्व सैनिक, पिछले नौ दिनों से हड़ताल पर हैं. मंगलवार को उन्होंने तिरंगा यात्रा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ड्राइवरों ने वेतन वृद्धि, पहचान पत्र, साप्ताहिक छुट्टी और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की है. उनका आरोप है कि वादे पूरे नहीं हुए और अब तक 15 जवानों की मौत हो चुकी है.

Patna Dial 112 Driver Protest: पटना में डायल-112 के ड्राइवरों की हड़ताल लगातार तेज होती जा रही है. मंगलवार को बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक ड्राइवर सड़क पर उतर आए और गर्दनीबाग से कारगिल चौक तक मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर “बिहार सरकार होश में आओ” और “बिहार सरकार शर्म करो” के नारे लगाए. संगठन के नेताओं ने साफ कर दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा.

ड्राइवरो ने क्या कहा ? 

पिछले नौ दिनों से हड़ताल पर बैठे ड्राइवरों का कहना है कि उन्हें सरकार से लगातार केवल आश्वासन मिला है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि अब आंदोलन पूरे बिहार में फैल चुका है. अलग-अलग जिलों से पूर्व सैनिक पटना पहुंचे हैं और बुधवार से पूरे राज्य में काम बहिष्कार की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा, “कोई भी पूर्व सैनिक जो डायल-112 में चालक के पद पर है, अब ड्यूटी नहीं करेगा. पूरी तरह से चक्का जाम रहेगा.”

नहीं मिली तय सुविधाएं 

ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें बहाली के समय 25,000 रुपये मासिक वेतन पर नियुक्त किया गया था, लेकिन अब तक मात्र 750 रुपये की वृद्धि हुई है. नियुक्ति के समय कई सुविधाओं का आश्वासन दिया गया था. जैसे घर से 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में ड्यूटी, सालाना 20 दिन की छुट्टी, साप्ताहिक अवकाश और बीमा की सुविधा लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ.

महिला चालकों ने क्या कहा ? 

महिला ड्राइवरों की स्थिति और भी गंभीर बताई जा रही है. आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि महिलाओं से लगातार 12-12 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है. कई बार छोटे बच्चों को गोद में लेकर उन्हें काम करना पड़ता है. छुट्टी मिलने के बावजूद थाने से रिलीवर नहीं भेजा जाता और लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है.

संगठन के अध्यक्ष ने क्या कहा ? 

संगठन के अध्यक्ष चन्दन कुमार और उपाध्यक्ष धीरज कुमार यादव ने ड्राइवरों की मुख्य मांगों को सार्वजनिक किया. इनमें पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र की अनिवार्यता, तबादला भत्ता, म्यूचुअल तबादले की सुविधा, समान काम के लिए समान वेतन, साप्ताहिक छुट्टी, चालक संघ को संगठन बनाने की अनुमति, राज्यकर्मी का दर्जा, दूसरे राज्यों के बराबर वेतनमान और तबादला स्थगित करने की मांग शामिल है.

Also read: शाहनवाज हुसैन का तेजस्वी पर जोरदार पलटवार, बोले- जंगलराज वाले बिहार को सर्टिफिकेट ना दें 

ड्यूटी के दौरान 15 जवानों की हुई मौत 

पूर्व सैनिकों का कहना है कि जनवरी 2022 में डायल-112 को प्रभावी बनाने के लिए एग्रीमेंट पर उनकी बहाली की गई थी. तब से अब तक वे लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन वेलफेयर से जुड़ी किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिला. उनका दावा है कि ड्यूटी के दौरान अब तक 15 जवानों की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके उनके परिवारों को कोई सहयोग नहीं मिला.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel