9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रिया चक्रवर्ती को बतायी हैसियत, कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने की नहीं है औकात

पटना : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने के सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि यह सत्य की जीत है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी किये जाने पर उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को उनकी औकात की याद दिला दी.

पटना : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने के सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि यह सत्य की जीत है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी किये जाने पर उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को उनकी औकात की याद दिला दी.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि ”मैं बहुत खुश हूं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लोगों का विश्वास कोर्ट में मजबूत हुआ है और देश को भरोसा दिलाया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में न्याय दिया जायेगा.”

मुंबई पुलिस को निशाने पर लेते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि ”सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले ने साबित कर दिया है कि बिहार पुलिस सही थी. जिस तरह से मुंबई पुलिस ने व्यवहार किया था, वह अवैध था.” उन्होंने कहा कि हमलोगों पर आरोप लगाये जा रहे थे कि आपने क्यों केस किया?

हमको जांच तक नहीं करने दिया जा रहा था. हमने जब आईपीएस अफसर को भेजा, तो उसे कोरेंटीन कर दिया गया. इससे स्पष्ट होने लगा कि कहीं-ना-कहीं, कोई-ना-कोई गड़बड़ है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि ”यह हाई प्रोफाइल केस है. कई लोगों को उनका पोल खुल जाने का डर सताने लगा है. ऐसे में सीबीआई जांच में सब कुछ सच सामने आ जायेगा और सुशांत को न्याय मिल सकेगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें