संवाददाता, पटना
जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 16 से 19 सितंबर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल (400 एमजी) की गोली उम्र के अनुसार निर्धारित खुराक में खिलायी जायेगी. जो बच्चे किसी कारणवश कृमि मुक्ति दिवस पर दवाई खाने से वंचित रह जायेंगे, उन्हें 19 सितंबर को मॉप अप राउंड दिवस पर कृमि मुक्ति की दवा खिलायी जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृत कुमार ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के पोषण स्तर व हीमोग्लोबिन स्तर पर गहरा असर पड़ता है. इस वजह से बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास पर असर न पड़े, इसलिए कृमिनाशक दवा खिलायी जा रही है. अल्बेंडाजोल की खुराक देने की रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

