10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधि व्यवस्था के लिए 205 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती

छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 205 जगहों पर मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है

संवाददाता, पटना

छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 205 जगहों पर मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. पटना सदर अनुमंडल में 114 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 81 स्थानों एवं दानापुर अनुमंडल में 10 स्थानों पर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. इनके अलावा 15 सौ जवानों की भी तैनाती की गयी है. शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा व नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने घाट नंबर 93 पर तमाम मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों को ड्यूटी से संबंधित ब्रीफिंग की. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने तमाम पदाधिकारियों को समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने और कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया.

मोटर बोट से होगी रिवर पेट्रॉलिंग

मोटर वोट के माध्यम से रिवर पेट्रॉलिंग की व्यवस्था की गयी है. 18 नदी गश्ती दल को तैनात किया गया है. ये सभी मोटर लॉन्च, लाइफ जैकेट, गोताखोर व अन्य उपकरणों से लैस रहेंगे. साथ ही, 10 रिवर फ्रंट घाट गश्ती तथा तीन स्पीड बोट गश्ती दल की भी तैनाती की गयी है. वहीं, सिविल डिफेंस के 149 वोलंटियर्स तैनात रहेंगे. तालाबों के नजदीक सात स्थानों पर 28 गोताखोरों को भी लगाया गया है.

छठ पूजा के दौरान निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा

गंगा नदी में छट पूजा के दौरान निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 34 सुरक्षित मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है. पटना लॉ कॉलेज, गाय घाट, कलेक्ट्रेट सह महेन्द्रू घाट, जेपी सेतु घाट, एलसीटी घाट एवं अन्य घाट पर मुख्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

इन नंबरों पर दें सूचना

किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के (दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234) एवं पटना सदर तथा पटना सिटी स्थित अनुमंडलीय नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 0612-2631813) एवं आपात नंबर सेवा डायल 112 पर दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel