संवाददाता, पटना दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा आरोपित बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की सूचना पर कंकड़बाग थाना पुलिस ने रविवार को आरएन सिंह मोड़ के पास से आरोपित अमित आनंद को पकड़ा. आरोपित मूल रूप से जक्कनपुर स्थित पश्चिमी जयप्रकाश नगर का रहने वाला है. पीड़िता ने 2 नवंबर को अमर कॉलोनी थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी थी. दोनों एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान दोस्ती हुई और नजदीकियां बढ़ीं. युवती के मुताबिक, आरोपित ने उसे अपने किराये के कमरे पर बुलाया और रेप किया. इस दौरान उसने कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और बाद में ब्लैकमेल कर कई बार शारीरिक संबंध बनाया. विवाद बढ़ने पर आरोपित दिल्ली से फरार हो गया. दिल्ली पुलिस ने दी थी सूचना, स्थानीय थाने ने की कार्रवाई कंकड़बाग थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस से सूचना मिली थी कि रेप का आरोपित उनके इलाके में छिपा हुआ है. इसके बाद छापेमारी कर युवक को आरएन सिंह मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपित अमित ने कहा कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे और युवती शादी का दबाव बना रही थी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और वह दिल्ली छोड़कर भाग आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

