41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार यूनिट : सियासत भी हुई तेज, पक्ष-विपक्ष के बीच में छिड़ी बहस

वक्फ संशोाधन बिल को लेकर पक्ष -विपक्ष में जुबानी जंग तेज हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना वक्फ संशोाधन बिल को लेकर पक्ष -विपक्ष में जुबानी जंग तेज हो गयी है. लोगों में डर पैदा करना ही विपक्ष की भूमिका : चिराग पटना. केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने वक्फ संधोशन बिल का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.कहा एनडीए सरकार कुछ भी लेकर आती है तो विपक्ष के लिए वह दिन काला दिन हो जाता है.झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर की स्थिति पैदा करना ही विपक्ष की भूमिका रह गयी है. चिराग गुरुवार को संसद भवन में पत्रकारों से रू ब रू थे. जिनके मन में चोरी है, वही कर रहे हैं विरोध : ऋतुराज पटना.भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने वक्फ बिल दोनों संसद से पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गृह राज्यमंत्री किरण रिजूजू और इस बिल के समर्थन में खड़े सभी सांसदों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जिनकी बेइमानी की दुकान बंद हुई है, वहीं लोग इस बिल के संशोधन पर हाय तौबा मचा रहे हैं, जबकि, हकीकत यह है कि बिल के पास हो जाने पर गरीब मुस्लिमों की जिंदगी में खुशहाली आयेगी. भाजपा एनआरआइ सेल ने कहा, वक्फ बिल देशहित में पटना. प्रदेश भाजपा एनआरआइ सेल के संयोजक मनीष सिन्हा ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने का स्वागत किया है. उन्होंने इस बिल को देश के हित में एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह न केवल राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को भी सशक्त बनायेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बिल को लेकर भ्रम फैला रहा है.बिहार में विशेष रूप से राजद नेता तेजस्वी यादव,इस बिल को लेकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे. उनका उद्देश्य देश को अस्थिरता की ओर धकेलना था. गरीब मुसलमानों को वाजिब हक दिलायेंगे मोदी : चौरसिया पटना. भाजपा विधायक डाॅ संजीव चौरसिया ने वक्फ संशोधन विधेयक के संसद के दोनों सदनों से पारित होने पर खुशी जतायी है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है़ गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि गरीब मुसलमानों के कल्याण की दिशा में केंद्र सरकार का यह कदम मील का पत्थर साबित होगा. तुष्टीकरण की मद में डूबे विपक्ष की मंशा एक बार फिर उजागर हो गयी. डाॅ संजीव चौरसिया ने कहा कि गरीब मुस्लिमों को वाजिब हक दिलाने के मकसद से वक्फ बोर्ड का गठन किया गया था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अधूरे काम को पूरा करेंगे. भाजपा मुसलमानों की जमीन हड़पना चाहती है : लालू प्रसाद पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपनी बीमारी का इलाज कराने दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. इसके बाद भी वह राजनीतिक घटनाक्रमों पर नजदीकी निगाह रखे हुए हैं. गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर राजद सुप्रीमो ने अपने अंदाज में लिखा है कि ‘संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है. मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था.’ ‘भाजपा की साजिश में शामिल जदयू से जनता मांगेगी हिसाब’ पटना.लोकसभा से वक्फ बोर्ड संशोधन पास होने के बाद माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह मुस्लिम पहचान, धार्मिक आजादी और संस्कृति पर सीधा हमला है. दीपंकर ने कहा कि आंबेडकर के नजरिए में एक लोकतांत्रिक जनतंत्र के लिए अल्पसंख्यकों के अधिकार बेहद अहम थे.जदयू व तेलगु देशम जैसी पार्टियां, जिन्होंने अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमले में भाजपा का साथ दिया है, इस संविधान-विरोधी साजिश में शामिल हैं.अब उनकी असलियत सबके सामने आ गयी है और जनता उनसे हिसाब मांगेगी. बलियावी व गौस ने बिल को लेकर जतायी आपत्ति पटना. लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर मुहर लगने के बाद पूर्व सांसद और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार को कहा है कि इदारा-ए-शरिया बिहार- झारखंड ओडिशा की बैठक जल्द बुलायेंगे और उसमें बड़ा फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले इदारा-ए-शरिया की तरफ से हमलोगों ने 31 पेज सुझाव जेपीसी को दिया था. इस सुझाव की कॉपी हमलोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी भेजा था. अब बिल पास हो गया है, लेकिन बिल की कॉपी अभी नहीं आयी है.इधर, कारवान-ए-उर्दू बिहार के संस्थापक व संयोजक तथा विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस ने संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित किए जाने पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि यह कानून मुसलमानों के जख्म पर नमक छिड़कने की तरह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel