14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 24 घंटे के अंदर डूबने से डेढ दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कई शव नदी की तेज धार में बहे

बिहार में डूबने से 19 लोगों की मौत 24 घंटे के अंदर हो गयी. अलग-अलग जिलों में ये हादसे हुए हैं. कई शवों की खोज जारी

बिहार के कई जिलों में डूबने से मौत की घटना सामने आयी है. करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत 24 घंटे के अंदर हो गयी. रविवार की शाम से सोमवार तक अलग-अलग जिलों में ये घटना घटी है. गोपालगंज में दशकर्म के दौरान गंडक नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के चार किशोर डूब गए. चारो बच्चों के शव नहीं मिल सके हैं. पटना, भागलपुर, सीवान, गया, जहानाबाद, बेगूसराय और सासाराम में भी डूबने से मौत हुई है. नदी-तालाब व अन्य जलाशय अभी लबालब भरे हुए हैं. जिसकी वजह से गहरे पानी में जाकर डूबने की घटना अधिक हो रही है.

गोपालगंज में दशकर्म के दौरान डूबे चार किशोर

गोपालगंज में दशकर्म के दौरान गंडक में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार किशोर डूब गए. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत की है. डूबने वाले किशोरों में दो आपस में सगे भाई हैं जबकि दो अन्य चचेरे भाई है. इस हादसे में चारो अबतक लापता हैं. देर रात तक सोमवार को खोज चलती रही लेकिन चारो का कोई सुराग नहीं मिला. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर मटियारी गांव निवासी शिक्षक नवलेश कुमार सिंह की माता फूलझरी देवी का निधन हो गया था.उनके दशकर्म के दिन सभी गंडक नदी में नहाने गए थे. एक किशोर इस दौरान डूबने लगा जिसे बचाने में एक के बाद एक करके अन्य तीन किशोर भी गहरे पानी में चले गए और डूब गए. परिजनों में कोहराम मचा है.

ALSO READ: PHOTOS: पटना इस्कॉन मंदिर के बाहर लाठीचार्ज, जन्माष्टमी पर बेकाबू हुई कृष्ण भक्तों की भीड़ देखिए…

गया में डूबने से बच्ची और बुजुर्ग की मौत

इधर, गया के बांकेबाजार बांकेबाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में सोमवार को आहर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि बरोरह में तालाब में डूबने से बच्ची की मौत हो गयी. सोमवार को विशुनपुर गांव में रामबली यादव जानवर चराने गए थे और उनका पैर फिसल गया जिससे आहर में गिर गए. गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. काफी देर के बाद शव बाहर निकल सका. इधर, गुरारू थाना क्षेत्र के बरोरह गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. शिवपूजन पासवान की 12 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी अपनी मां के साथ कपड़ा धोने तालाब पहुंची थी लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गयी और उसकी मौत हो गयी.

पटना में एक भाई को बचाने में दूसरे की गयी जान

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलहर पंचायत के अरियाग टोला गांव के दो सगे भाई आयुष कुमार (12 वर्ष) और पीयूष कुमार (10 वर्ष ) सोमवार को अपने गांव के समीप धोवा नदी में गांव के बच्चों के साथ स्नान करने के लिए घर से निकले. पीयूष ग्रामीण बच्चों के साथ नदी में कूदकर स्नान करने लगा तो आयुष खड़ा होकर देख रहा था. स्नान करने के क्रम में पीयूष नदी की तेज धार में बहने लगा यह देख आयुष उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. नदी की तेज धार में दोनों भाई डूबने लगे तभी नदी किनारे बैठे कुछ लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाल नदी में कूदकर आयुष को तो जान बचा लिया, लेकिन पीयूष नदी की तेज धार में बहकर डूब गया. काफी घंटों की खोजबीन के बाद पीयूष का शव नदी से बरामद हुआ.

डूबने से दो किशोरों की मौत

वहीं पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में सोमवार को पोखर में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. मृतक लक्ष्मण कुमार (19 वर्ष) श्याम बिहारी का पुत्र था. दूसरा सुमित कुमार (10 वर्ष) स्वर्गीय जुलूम कुमार का पुत्र था. दोनों नौबतपुर के मोहम्मदपुर गांव के निवासी थे. बताया जाता है कि दोनों किशोर सोमवार को घर में बिना कुछ बताए पोखरे में स्नान करने गये थे. पानी ज्यादा होने के कारण स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चले गये और डूब गये. काफी देर बाद ग्रामीण ने दोनों का शव पोखरे में देखा और परिजनों को सूचना दी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel