10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कोसी में तैरते मिले पार्षद के दो बेटों के शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जानें मामला

मधेपुरा की पार्षद माला देवी के दो बेटों का शव कोसी नदी में तैरता मिला. परिजनों ने इसे हत्या बताया है जबकि मौत के कारण अभी सामने नहीं आई है.

सुपौल में मधेपुरा की एक पार्षद के दो बेटों का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतकों के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है. मृतक आनंद कुमार के मुंह से झाग निकल रहा था. वहीं उसके बड़े भाई अमित कुमार के मुंह में मिट्टी लगा था.घटना को लेकर पुलिस को अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है लेकिन मौत के कारण को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.

घटना को लेकर पुलिस को अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों को जहर खिलाकर मारकर फेंक दिया गया है. मृतक के बड़े भाई दीपक कुमार ने अपने चाचा शिवानंद शाह के पुत्र दिनेश साह व रमेश साह सहित दो अन्य चचेरे भाई पर साजिश के तहत दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

मृतक के बड़े भाई दीपक ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनके चचेरे भाई दिनेश साह व रमेश साह से लड़ाई चल रहा है, 15 जून को उन लोगों ने हमारे घर में भी आग लगा दिया था, जिसमें लाखों का सामान जल गया था. मामले को लेकर मधेपुरा थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया था. मंगलवार को सवेरे से उनके चचेरे भाई अमित के घर के आसपास बार बार चक्कर काट रहे थे. दीपक ने कहा कि उनके चचेरे भाइयों ने मिलकर दोनों की साजिश के तहत हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया.

Also Read: बिहार पुलिस के 40 जवानों की तेलंगाना में ट्रेनिंग, जंगल और पहाड़ी इलाकों में अब नक्सलियों की खैर नहीं

मृतकों की मां पार्षद माला देवी ने कहा कि मंगलवार को दिन के तीन बजे दोनों भाई अपने बाइक से अमित के ससुराल सदर थाना क्षेत्र के डूमरिया के लिए निकले थे, लेकिन उन दोनों के पास मोबाइल नहीं था. इस वजह से दोनों से संपर्क नहीं हो पा रहा था.अमित के ससुराल से देर रात तक जब वहां नहीं पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई तो रात से ही हमलोग छानबीन में जुट गये. साथ ही ससुराल वाले भी आसपास के गांव में दोनों की खोजने लगे.

माला देवी ने बताया कि दोनों के बारे में रात में कुछ पता नहीं चला. सुबह के 10 बजे फोन के माध्यम से सूचना मिली कि बलुआहा नदी से दो युवकों का शव बरामद किया गया. जिसके बाद पूरे परिवार के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को पानी से निकालकर किनारे रख दिया गया था. माला देवी का कहना है कि पुलिस सही तरीके से जांच करे तो हत्या का खुलासा हो जाएगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें