संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 अगस्त को जारी कर देगी. एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट https://www.odlbseb.com पर उपलब्ध रहेगा. यह प्रवेश पत्र डीएलएड दूरस्थ शिक्षा कोर्स के प्रशिक्षण सत्र 2013-15, 2016-18 और 2017-18 के सेमेस्टर एक, दो, तीन और चार में अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित और निष्कासित परीक्षार्थियों के लिए जारी किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि संबंधित संस्थान के प्राचार्य पूर्व से उपलब्ध यूजर आइडी और पासवर्ड का प्रयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ परीक्षार्थी की हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

