पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए तीन किस्तों में साढ़े 76 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली है. पीड़ित ने आलमगंज थाना में शिकायत दर्ज करायी है. आलमगंज थाना के पीतांबरा कॉलोनी निवासी शशि भूषण पाल ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके खाते से तीन किस्तों में 50 हजार रुपये, 22 हजार रुपये और साढ़े चार हजार रुपये की अवैध निकासी हुई है. इस निकासी का मैसेज भी नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि एक अन्य मोबाइल नंबर जिससे यूपीआइ संचालित करते हैं. उससे भी दो किस्त में पांच हजार और नौ सौ रुपये की निकासी हो गयी है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि मोबाइल हैक कर साइबर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

