संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था के मसले पर सरकार को एक बार फिर घेरा है. अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था के कारण अब आम बिहारी को घर में रहना में मुश्किल होता जा रहा है. सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है. भाजपा को बस आने वाला चुनाव दिख रहा है. इसका खामियाजा मासूम आम जनता भुगत रही है. लिखा है कि भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है. सरकार के लोग कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, आम जनता की तो बात ही क्या करें? इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित को त्वरित इंसाफ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता विस चुनाव में जदयू-भाजपा को सबक सिखायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है