पटना. मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिला एवं बाल विकास निगम के सहयोग से विधान परिषद सचिवालय में नवनिर्मित पालनाघर का उद्घाटन सोमवार को अवधेश नारायण सिंह सभापति ने किया. यह बिहार का 78वां पालनाघर है, जिसका उद्देश्य बिहार विधान परिषद सचिवालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों को उनके शिशुओं की देखभाल के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान प्रदान करना है. इस पहल का मुख्य लक्ष्य कामकाजी महिलाओं को उनके पेशेवर कर्तव्यों के साथ-साथ मातृत्व जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने में सहायता करना है. पालनाघर के शुभारंभ से न केवल महिला कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि यह उन्हें बिना किसी चिंता के अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करने में भी मदद करेगा. मौके पर बंदना प्रेयषी, सचिव, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

