34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

COVID-19 Bihar: बिहार में कोरोना के 1,527 नए मामले, जानें प्रदेश के हर जिले का ताजा अपडेट…

पटना: राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91 प्रतिशत से अधिक है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है. सूबे में कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1527 नये मामले सामने आये हैं. जबकि सूबे में अभी एक्टिव केस की संख्या 13456 है.वहीं कुल 888 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.

पटना: राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91 प्रतिशत से अधिक है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है. सूबे में कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1527 नये मामले सामने आये हैं. जबकि सूबे में अभी एक्टिव केस की संख्या 13456 है.वहीं कुल 888 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.

एम्स में कोरोना से तीन लोगों की मौत

पटना एम्स में रविवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 11 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में जक्कनपुर की 55 वर्षीया दामिनी देवी, अनिसाबाद की 67 वर्षीया आरती देवी जबकि जक्कनपुर की 40 वर्षीया बबिता कुमारी की मौत हो गयी. वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिनमें नालंदा, पूर्वी चंपारण, पटना, गोपालगंज, शेखपुरा, के मरीज हैं. इसके अलावा एम्स में 13 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत

पटना सिटी. एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित वैशाली निवासी वृद्ध की मौत रविवार को हो गयी है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि वैशाली के जंदाहा निवासी 82 वर्षीय दीप नारायण सिंह की मौत हो गयी. परिजनों ने शनिवार 26 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गयी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीज को अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान मौत हुई.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े

जिला कुल पॉजिटिव केस डिस्चार्ज नया

पटना 27256 24943 259

मुजफ्फरपुर 8127 7331 96

भागलपुर 7277 6856 63

बेगूसराय 6249 5998 49

पूर्वी चंपारण 6439 5970 51

मधुबनी 6060 5547 48

कटिहार 5582 5311 16

गया 5581 5205 47

नालंदा 5897 5368 51

पूर्णिया 6123 5412 116

सारण 5397 5057 51

रोहतास 5458 5110 36

अररिया 5105 4577 42

पश्चिम चंपारण 4721 4290 32

सहरसा 4776 4354 04

भोजपुर 4116 3965 12

समस्तीपुर 4100 3843 16

वैशाली 4138 3877 27

गोपालगंज 4084 3688 53

सीवान 3605 3319 36

औरंगाबाद 3590 3413 17

बक्सर 3407 3258 08

सीतामढ़ी 3301 3180 17

सुपौल 4040 3469 39

दरभंगा 3108 2801 12

जहानाबाद 2900 2695 26

मुंगेर 2932 2625 24

मधेपुरा 3172 2760 57

किशनगंज 3008 2725 38

खगड़िया 2641 2562 05

नवादा 2677 2387 14

लखीसराय 2631 2397 20

शेखपुरा 2277 2049 22

बांका 2440 2069 57

जमुई 2208 1967 24

अरवल 1790 1618 04

कैमूर 1621 1475 19

शिवहर 1048 966 13

…….

कुल 178882 164537 1527

कुल मौत : 888

एक्टिव केस : 13456

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें