संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन कार्ड 19 अगस्त तक अपलोड रहेगा. समिति ने कहा है कि इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कर सकते हैं. इस दौरान माता-पिता, छात्र और प्रधान के द्वारा हस्ताक्षर किया कार्ड पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. इंटर के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर और माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि जिस विद्यार्थी का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जायेगा, उनका मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड निर्गत नहीं किया जायेगा. ऐसे स्टूडेंट्स इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में आवेदन नहीं भर सकेंगे. समिति ने कहा कि हस्ताक्षरयुक्त रजिस्ट्रेशन और सूचीकरण कार्ड को अपलोड करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. पहले अपलोड करने की अंतिम तिथि नौ अगस्त निर्धारित थी. समिति ने कहा है कि निर्धारित अवधि में संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान अनिवार्य रूप से हस्ताक्षरयुक्त डमी रजिस्ट्रेशन और सूचीकरण कार्ड पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

