10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के सात डॉक्टर और एक टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव

कोरोना अब पीएमसीएच में अपना पांव पसार रहा है. रविवार को पीएमसीएच में सात डॉक्टर और क्लिीनिकल पैथोलाॅजी का एक तकनीशियन कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है.

पटना : कोरोना अब पीएमसीएच में अपना पांव पसार रहा है. रविवार को पीएमसीएच में सात डॉक्टर और क्लिीनिकल पैथोलाॅजी का एक तकनीशियन कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. उसमें कोरोना निकलने से परिसर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इससे पहले पीएमसीएच के एनिस्थिसिया विभाग के एक जूनियर डाॅक्टर में कोरोना संक्रमण निकला था. चंद दिनों के अंदर ही पीएमसीएच के डाॅक्टर व कर्मी में कोरोना निकलने से माना जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण अब बढ़ता जा रहा है. साथ ही पीएमसीएच में भर्ती मरीजों में से छह मरीज रविवार को पाॅजिटिव पाये गये.

इसमें से दो पटना के और चार दूसरे जिलों के हैं. पटना के मरीजों में से एक मनेर का रहने वाला 35 वर्षीय युवक है. जबकि, दूसरा सालिमपुर का 20 वर्षीय युवक है. वहीं, अन्य जिलों के पाॅजिटिव मरीजों में से एक सीवान, एक आरा, एक देवघर व एक मधेपुरा का रहने वाला है. इन्हें कोरोना के संदेह में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को कोविड 19 के इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया. इसकी लैब से रविवार को कुल 14 पाॅजिटिव मरीज मिलें, जिनमें सात पीएमसीएच के और सात मधुबनी के हैं. पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए अलग से फ्लू काॅर्नर बनाया गया है. जहां कोई भी व्यक्ति जिसे कोरोना का संदेह हो जाकर अपनी स्क्रीनिंग या जांच करवा सकता है. यहां कोरोना के संदिग्धों के लिए अलग से 190 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें